मास्टर साहब बेटे संग कार में करते थे शराब तस्करी, छापेमारी के दौरान लाखों की शराब के साथ शिक्षक व पुत्र गिरफ्तार, लग्जरी कार भी पकड़ायी

कैमूर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की घटना कम नहीं हो रही है। आये दिन गिरफ्तारी के बावजूद नये-नये घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। अब मद्य निषेध विभाग ने शराब की तस्करी करते हुए एक मास्टर साहब को गिरफ्तार किया है। मामले में घर में मौजूद रहे शिक्षक विद्यासागर सिंह और उनके शिक्षक बेटे अजय सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। घर के बाहर खड़ी यूपी नंबर के हुंडई कार को भी जब्त कर लिया गया है।
कैमूर की कुदरा पुलिस को मद्य निषेध विभाग पटना से मिली गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर छापेमारी हुई, जिसमें सिसवार गांव में छापेमारी करते हुए दिवाकर सिंह के घर से अलग-अलग ब्रांड के 1012 लीटर शराब को जब्त किया है। वहीं घर के बाहर खड़ी कार में मौजूद रहे आजमगढ़ जिले के कार चालक फूलबदन यादव को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लेकर आई। सभी आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपए बताया गया है । इस मामले में विद्यासागर सिंह का बेटा दिवाकर सिंह मुख्य शराब तस्कर है।सूचना को लेकर टीम का गठन कर गांव में छापेमारी किया गया। यहां 1012 लीटर शराब के साथ घर में मौजूद रहे सरकारी विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर सिंह और शिक्षक के बेटे अजय सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।घर के बाहर खड़ी उत्तर प्रदेश नंबर की कार को जब्त किया गया।