साहिबगंज : जिले के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के गोदाम में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पाया गया।

पीएचईडी की विभागीय कार्यालय के बगल में गोदाम है, इस गोदाम में ब्लीचिंग पाउडर और विभागीय फाइल रखा हुआ था, जो जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पीएचईडी के पदाधिकारी गोविंद कच्छप ने बताया कि गोदाम में ब्लीचिंग पाउडर रखा हुआ था जो आग लगने से बर्बाद हो गया और कुछ भी विभागीय फाइल भी थी, जो जल गई। इस घटना से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जाएगा ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...