मार्केट में 24kmpl के जोरदार माइलेज के साथ आ गयी है Maruti Suzuki Swift मार्केट में ली भोकाल एंट्री

मार्केट में 24kmpl के जोरदार माइलेज के साथ आ गयी है Maruti Suzuki Swift मार्केट में ली भोकाल एंट्री

Maruti Suzuki Swift कार इंजन डिटेल्स

मार्केट में 24kmpl के जोरदार माइलेज के साथ आ गयी है Maruti Suzuki Swift मार्केट में ली भोकाल एंट्री कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि नई जनरेशन स्विफ्ट को कंपनी माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ पेश करने वाली है. स्विफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर 4-सिलेंडर, K12 पेट्रोल इंजन के जगह बिल्कुल नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. खास बात ये है कि यह कार माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉन-हाइब्रिड वर्जन 23.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा, जबकि माइल्ड-हाइब्रिड माॅडल 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर सकता है

Maruti Suzuki Swift कार डिजाइन डिटेल्स

नई मारुति स्विफ्ट का साइज पुरानी स्विफ्ट से थोड़ा अलग है. इसकी लंबाई 3860mm, चौड़ाई 1695mm और ऊंचाई 1500mm है. यानी ये पुराने मॉडल से 15mm लंबी, 40mm संकरी और 30mm ऊंची है. हालांकि दोनों मॉडल्स का व्हीलबेस बराबर है. हैचबैक को कुल 9 कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.

इसे भी जाने :-मार्केट में अपने माइलेज के साथ धूम मचाने आ गयी है Tata Sumo जोरदार फीचर्स के साथ लेंगी रॉयल एंट्री

Maruti Suzuki Swift कार वेरियंट डिटेल्स

न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. न्यू जनरेशन स्विफ्ट को पांच वैरिएंट्स – LXi, VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ में लॉन्च किया गया है. वहीं यह कार नौ अलग-अलग पेंट विकल्प में उपलब्ध है

मार्केट में 24kmpl के जोरदार माइलेज के साथ आ गयी है Maruti Suzuki Swift मार्केट में ली भोकाल एंट्री

Maruti Suzuki Swift कार फीचर्स डिटेल्स

वहीं फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट 9-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर आर्कमिस ऑडियो सिस्टम और रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसी सुविधाओं से लैस है. अन्य उपकरणों में वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं नई जनरेशन स्विफ्ट के नॉन-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है, जबकि हाइब्रिड पावरट्रेन को विशेष रूप से सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. हाइब्रिड इंजन के अलावा नई स्विफ्ट के टॉप मॉडलों में एडीएएस (ADAS) यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसा एडवांस सेफ्टी फीचर सूट भी मिल सकता है.

यह भी जाने :-Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से लगभग 8 की मौत, कई हुए घायल

Maruti Suzuki Swift कार कीमत डिटेल्स

नई स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये (Maruti 4th generation Swift Price) है. बाजार जानकारों का कहना है कि सीएनजी वेरिएंट की कीमत, पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 90,00-95,000 रुपये ज्‍यादा हो सकती है. नई स्विफ्ट (पेट्रोल वेरिएंट) मैनुअल बॉक्स के साथ एक लीटर में करीब 24.80kpl का माइलेज दे सकती है.

Related Articles