‘न्याय दो या इच्छा मृत्यु’ लिखी तख्ती लेकर SP ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता, आईओ पर लगाया गंभीर आरोप

बेरमो : पेट पर लात मारकर जबरन गर्भपात कराने व प्रताड़ना के मामले में न्याय नहीं मिलने पर शनिवार को एक युवती ‘न्याय दो या इच्छा मृत्यु’ लिखी तख्ती लेकर बोकारो एसपी के कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गई. युवती कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराचातर निवासी मधुसूदन दे की पुत्री स्नेहा कुमारी है. युवती का आरोप है कि उन्होंने बेरमो महिला थाना में अपने पति सूरज दत्ता समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन पर जबरन गर्भपात कराने, जान मारने की कोशिश, अप्राकृतिक यौनाचार व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है. इस मामले में पुलिस उनके साथ न्याय नहीं कर रही है.
खासकर मामले की अनुसंधानकर्ता (आईओ) सरिता गाड़ी आरोपी पक्ष यानी उसके ससुराल वालों को मदद कर रही है. इसके चलते पति को कोर्ट से जमानत मिल गई है. आईओ पर तथ्यों को छुपाने व सही अनुसंधान नहीं करने का भी आरोप लगाई है.
एसपी ऑफिस के बरामदे में धरना पर बैठी स्नेहा ने आरोप लगाया कि उसका पति चास के सुखदेव नगर निवासी सूरज दत्ता बंद कमरे में उसके साथ जानवरों जैसा सलूक करता था. जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. मुंह में कपड़ा ठूंसकर जान मारने की धमकी देता था. ससुराल के लोग दहेज के लिए अक्सर ताड़ित करते थे. इस संबंध में पूछे जाने पर बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि मामला अभी अनुसंधान में है. आईओ को बदल दिया गया है. एसडीपीओ को जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.