प्यार, शादी और तलाक के बाद फिर से शादी… लेकिन दुल्हन बनी अंशिका की उठी अर्थी, 500 मीटर दूर मिला खौफनाक सच

सुहाग की सेज सजी भी नहीं… दुल्हन का शव अधजली हालत में बरामद, परिजनों पर Murder का शक

प्यार, शादी और तलाक के बाद फिर से शादी… लेकिन दुल्हन बनी अंशिका की उठी अर्थी, 500 मीटर दूर मिला खौफनाक सच

ऊना। प्यार, शादी, तलाक और फिर दोबारा शादी—24 साल की अंशिका की जिंदगी मानो किसी फिल्मी कहानी की तरह थी। उसने सोचा था कि 24 सितंबर उसका सबसे खुशनुमा दिन होगा, जब वह लाल जोड़े में दुल्हन बनकर ससुराल विदा होगी। लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि विदाई की जगह घर से उसकी अर्थी उठी और खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

अंशिका और फौजी प्रवेश कुमार की पहली मुलाकात मोहब्बत में बदल गई थी। दोनों ने 2023 में कोर्ट मैरिज की, लेकिन परिवार के विरोध के चलते रिश्ता टूट गया और 2024 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बावजूद मोहब्बत कम न हुई। इसी मोहब्बत ने मई 2025 में उन्हें फिर से शादी के बंधन में बांध दिया। इस बार दोनों ने परिवारों को भी साथ लेकर 24 सितंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की तारीख तय की। घर सज चुका था, रिश्तेदार बुलाए जा चुके थे और अंशिका दुल्हन बनने के सपने देख रही थी।

लेकिन 22 सितंबर की रात सबकुछ बदल गया। जम्मू से लौटे प्रवेश ने अंशिका से बात की। बातचीत के दौरान उसे अंशिका के गर्भवती होने का पता चला। यही नहीं, अंशिका ने बताया कि उसका चाचा संजीव कुमार इस रिश्ते से नाखुश है। इसके बाद से हालात और बिगड़ गए।

और फिर… विदाई से महज़ दो दिन पहले अंशिका की अधजली लाश घर से 500 मीटर की दूरी पर मिली। जहां खुशियों का माहौल होना था, वहां मातम छा गया। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि अंशिका की मौत के पीछे प्रवेश और उसके चाचा का हाथ है। जांच में पुलिस ने तुरंत संजीव कुमार को हिरासत में ले लिया, जबकि प्रवेश वापस ड्यूटी पर चला गया।

पुलिस अब इस दर्दनाक वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, लेकिन सवाल यह है कि—
 क्या यह हत्या इज़्ज़त के नाम पर हुई?
 या फिर अंशिका की गर्भावस्था ने रची उसकी मौत की कहानी?

इस राज़ से पर्दा पुलिस की तफ्तीश ही उठाएगी, लेकिन फिलहाल पूरा इलाका खौफ और सदमे में है।

Related Articles