पलामू : झारखंड बिहार सीमा पर मौजूद माओवादियों का एक टॉप कमांडर अरविंद भुइयां उर्फ मुखिया को बिहार से आए हुए सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. अरविंद भुइयां उर्फ मुखिया की निशानदेही पर पुलिस एवं सुरक्षाबलों ने एके 47 समेत आधुनिक हथियार बरामद किया है. अरविंद भुइयां पर झारखंड की सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा है… बिहार सरकार ने अरविंद पर अलग से इनाम की घोषणा की थी. अरविंद बिहार के गया जिला के सलैया थाना क्षेत्र के विराज गांव का रहने वाला है.

100 से अधिक मामले में आरोपी

अरविंद भुइयां उर्फ अरविंद मुखिया झारखंड और बिहार में 100 से भी अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोपी है. अरविंद पर झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, हजारीबाग जबकि बिहार के गया और औरंगाबाद में कई हमले को अंजाम देने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. अरविंद 30 से भी अधिक जवानों को शहीद करने की घटना में शामिल रहा है.

2016 में बिहार के गया औरंगाबाद सीमा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोबरा के जवानों पर हमला हुआ था. इस हमले में अरविंद भुइयां उर्फ मुखिया शामिल था. 2010-11 में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में तत्कालीन एसपी पर हमला हुआ था. इस हमले में पलामू एसपी बाल-बाल बच गए थे. इसमें दो जवान शहीद भी हुए थे. 2008-09 में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में हो हुए लैंड माइंस विस्फोट में पुलिस के चार जवान शहीद थे. इस तरह के कई घटनाओं में अरविंद शामिल रहा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...