झारखण्ड : राजधानी रांची से चलने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द…देखें डिटेल्स

राजधानी रांची के कई रुट में ट्रेनें रद्द रहेंगी अगर आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार खबर जरुर पढ़ें.  रांची में निर्माणाधीन सिरमटोली-मेकन केबल स्टे ब्रिज को लेकर (फ्लाइओवर) को लेकर एक बार फिर रांची रेल मंडल द्वारा रेलगाड़ियों के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से कई ट्रेनें या तो रद्द रहेंगी या प्रभावित रहेगी. ऐसे में यदि आप भी इस दौरान कहीं जाने का सोच रहे हैं तो रद्द की गयी ट्रेनों की लिस्ट देख लें या फिर वैकल्पिक रास्ता तलाशें.

ये ट्रनें रहेंगी रद्द

रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार रांची‐हावड़ा‐रांची (18628/18627) 13 से 22 फरवरी, हटिया‐टाटानगर‐हटिया मेमू (68036/68035) 13 से 22 फरवरी, वर्दवान‐हटिया एक्सप्रेस (13503) 13 से21 फरवरी, हटिया‐ वर्दवान एक्सप्रेस (13504) 14 से22 फरवरी, हटिया‐टाटानगर‐हटिया एक्सप्रेस (18602/18601) 13 से 22 फरवरी, रांची‐बोकारो स्टील सिटी‐रांची पैसेंजर (58034/58033) 13 से 22 फरवरी, हटिया‐सांकि‐हटिया पैसेंजर (58663/58664 और 58665/58666) 13 से 22 फरवरी तक रद्दरहेगी.

Related Articles