रांची: अगले कुछ दिनों तक ट्रेन यात्रियों को फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। झारखंड से होकर गुजरने वाली वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के नागपुर मंडल (Nagpur Division) अंतर्गत काचेवानी रेलवे स्टेशन (Kachewani Railway Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस इंटर लाकिंग की वजह से हटिया-पुणे, हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।

हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

काचेवानी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है। इसके तहत ट्रेन संख्या (22846) हटिया- पुणे एक्सप्रेस ट्रेन आगामी दो सितंबर, 2022 को हटिया से रद्द रहेंगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या (22845) पुणे- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन आगामी चार सितंबर, 2022 को पुणे से रद्द रहेंगी।

हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

इसके अलावा ट्रेन संख्या (12812) हटिया- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन दो और तीन सितंबर, 2022 को हटिया से रद्द रहेंगी। वहीं, ट्रेन संख्या (12811) लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन चार और पांच सितंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेंगी।

मालदा टाउन-सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

ट्रेन संख्या (13425) मालदा टाउन- सूरत एक्सप्रेस ट्रेन तीन सितंबर, 2022 को मालदा टाउन से रद्द रहेंगी। वहीं, ट्रेन संख्या (13426) सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन पांच सितंबर, 2022 को सूरत से रद्द रहेंगी।

टाटानगर स्टेशन से होकर जाने वाली लंबी दूरी की 15 ट्रेनों का परिचालन शुरू

दूसरी ओर, टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) से लंबी दूरी की 15 ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। मालूम हो कि बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) के अंतर्गत रायगढ़ अौर झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने को लेकर 21 अगस्त से 28 अगस्त, 2022 तक NI वर्क एवं Pre NI वर्क के कारण रेल लाइन में ब्लॉक लिया गया है. इस कारण टाटानगर स्टेशन होकर दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द है. इसमें सोमवार से 15 ट्रेनों का परिचालन सामा
न्य दिनों की तरह हो सकेगा।

आज से दौड़ने लगी ये ट्रेनें

हावड़ा-पुणे व पुणे-हावड़ा आजाद हिंद, टाटा-इतवारी व इतवारी-टाटा एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसएमटी व सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार-एलटीटी व एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, सीएमएमटी-हावड़ा दूरंतो, ओखा शालीमार, पटना बिलासपुर साप्ताहिक,सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस, संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...