धनबाद: सिंदरी के शहरपुरा में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई और फायरिंग भी हुई। देखते ही देखते बाजार बंद हो गये और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। ग्रामीणों के आक्रोश के बीच बलियापुर, सिंदरी, गोबिंदपुर और आसपास के थानों की पुलिस को भी बुलाया गया पर ग्रामीणों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए लाठी-डंडे तलवार चलाएं, फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब दस राउंड फायरिंग की है। तो वहीं ग्रामीणों की ओर से भी फायरिंग की गई है। घटना के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों और तीन थानेदारो के भी घायल होने की सूचना है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

जिले के बड़ादाहा व अन्य पंचायतों के ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर जनता मजदूर संघ के नेता व झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के समर्थक गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के शहरपूरा बाजार स्थित एल टाइप में लक्की सिंह के घर व कार्यालय में हजारों की संख्या में ग्रामीण ने हमला बोला और तोड़फोड़ शुरू कर दी। जबाव में लक्की सिंह के कार्यालय के पास सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवानों ने हमलावरों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की। दोनों ओर से फायरिंग किए जाने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
इस हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आयी है। वहीं आधा दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई। आक्रोश के बीच पुलिस कुछ नहीं कर सकी। हमले में पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार व भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार घायल हो गए हैं। मामले को बाहरी भीतरी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इससे सिंदरी शहरपुरा के लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिसकर्मियों के मुताबिक भौरा ओपी के प्रभारी हिमांशु कुमार की हालत गंभीर है, उनके सर पर गंभीर चोट आयी है। सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी है और पीछे की हड्डियां कई जगह टूट गई है। हिमांशु कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि 22 अगस्त को हुई मारपीट के विरोध में गुरुवार को बड़दाहा के सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकाला था। जुलस जैसे ही लक्की सिंह के ऑफिस पहुँची। ग्रामीणों ने लक्की सिंह के ऑफिस में हमला कर दिया। पथराव और तोड़फोड़ की। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। फिर दोंनो ओर से फयरिंग हुई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...