ASI सहित कई पुलिसकर्मी घायल : प्रदर्शन के दौरान मजदूरों व पुलिसकर्मियों में हिंसक झडप… पत्थरबाजी, फायरिंग …

गोड्डा: गोड्डा से एक बड़ी खबर आ रही है। अडानी पावर प्लांट में मजदूरों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस घटना में ASI सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। दूसरी तरफ प्लांट के कुछ सुरक्षाकर्मी भी चोटिल हो गये हैं। मोतिया ओपी एएसआई सहदेव प्रसाद के सर पर चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक अडानी पावर प्लांट में एक मजदूर की मौत के बाद मजदूरों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था। घटना के बाद मजदूरों और अडानी प्रबंधन में समझौता हुआ, लेकिन मांग पूरा नहीं की गई।
विरोध जताते हुए आज मजदूर आंदोलन करने लगे। मजदूरों के तीखे तेवर को देख गोड्डा पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद मजदूर और भी आक्रोशित हो गये। पुलिस ने बताया कि मजदूर उग्र होकर पत्थरबाजी करने लगे। इसमें एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में दो-चार राउंड हवाई फायरिंग की।
4000 की संख्या में मजदूरों ने पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। इधर मजदूरों को पुलिस ने चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि दिसंबर में अडानी पावर प्लांट की शरुआत होनी है। संभवना है कि इस प्लांट का उद्घाटन प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगेष अडानी पावर प्लांट से बिजली बंग्लादेश को आपूर्ति की जानी है, इसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली में बंग्लादेश के प्राधानमंत्री शेख हसीना और गौतम अडानी के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई थी।









