जमुई। बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गयी पुलिस पार्टी पर माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया। हमले में ASI सहित कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। मामला खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाड़ीह गांव की है। जहां बालू तस्करों के खिलाफ पुलिस टीम कार्रवाई के लिए गयी थी। इस दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना में खैरा थाने के एक एएसआई घायल हो गए। जबकि कई पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ बालू तस्कर वाहन के जरिए बालू की तस्करी कर रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही बालू तस्कर भागने लगा। पुलिस की टीम तस्कर का पीछा करते हुए ओझवाड़ीह पहुंची। तभी पुलिस टीम पर बालू तस्करों ने पत्थर बाजी शुरू कर दिया।
हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं आयी है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी जरूर चोटिल हो गये हैं। पुलिस पार्टी पर पथराव की खबर के बाद पुलिस की और पार्टी को मौके के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद पत्थरबाज बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस ने एक बालू तस्कर को गिरफ्तार किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...