झारखंड : JBKSS के कई नेताओं ने ली सुदेश महतो के सामने पार्टी की सदस्यता…जयराम महतो के पुराने सहयोगी संजय मेहता AJSU में हुए शामिल

जयराम महतो के पूर्व साथी संजय मेहता ने भटिंडा फॉल पुटकी धनबाद में सुदेश महतो के समक्ष आजसू पार्टी की सदस्यता ली.

आजसू की सदस्यता लेने के बाद संजय मेहता ने कहा- बिनोद बिहारी बाबू ने कहा था पढ़ो और लड़ो. हमने अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए आजसू का दामन थामा है. इश दौरान उन्होंने सुदेश महतो की प्रशंसा में पुल बांधे.

उन्होंने कहा एक-एक आंदोलनकारियों का खून पसीना आजसू पार्टी में शामिल है. मैं खुद को आजसू पार्टी को समर्पित करता हूं. हमारी धरती पर अपना घर बसा कर के रह रहे रंगदारी कर रहे लोगों को आजसू पार्टी उसी लहजे में जवाब देगा. मैं आपके लिए सड़क तक संघर्ष करुंगा.

Related Articles