जयराम महतो के कई नेताओं की बढ़ने वाली है मुश्किलें, पुलिस प्रशासन ने नोटिस जारी कर दे दी चेतावनी, जानिये पूरा मामला
Problems of many leaders of Jairam Mahto are going to increase, police administration has issued a notice and warned, know the whole matter

धनबाद। जयराम महतो की पार्टी JLKM के कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पुलिस विभाग अब 10 जेएलकेएम नेताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। दरअसल नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लावा गांव में स्थित मनमोहन मिनरल कंपनी के गेट पर हंगामा एवं मुख्य सड़क में गड्ढा खोदने के मामले में पुलिस एक्शन में आ गयी है।
पुलिस ने जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो समेत 10 लोगों के खिलाफ नोटिस भेज दिया है। प्रशासन ने नोटिस भेज कर संकेत दे दिया है कि जल्द ही इस पर एक्शन होने वाला है। आपको बता दें कि इसी साल 18 मार्च को मनमोहन मिनरल कंपनी के गेट के सामने कुछ लोगों ने सड़क में गड्ढा खोद दिया, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
इसकी वजह से यातायात बाधित हो गयी थी। यही नहीं स्कूली बच्चों की गाड़ियां, मालवाहक गाड़ियां और कई गाड़ियां फंसी रह गयी। इस मामले में अब आरोपियों को पुलिस प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि साफ कर दिया है कि यदि आरोपी कानूनी प्रक्रिया में सहयोग नहीं करते, तो जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने बताया कि निरोधात्मक कारवाई के धारा 123 व 135 (3) के तहत अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया।स्थानीय प्रशासन इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रहा है और कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अब इस मामले में जयराम महतो का क्या रिएक्शन आता है, इसका इंतजार है।