झारखंडवासियों को सरकार के तरफ से कई सौगातें…अब PDS दुकानों से अनाज लेने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी कतारें…इस मशीन से काम होगा आसान

झारखंड / नए साल में झारखंडवासियों को सरकार के तरफ से कई सौगातें मिलने वाली है. अब जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों में अनाज लेने के लिए लाभुकों को जल्द ही लंबी लाइनों में खड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब 25 हजार पीडीएस डीलरों के हाथों में जल्द ही 4जी इलेक्ट्रॉनिक पाइंट ऑफ सेल (ई-पॉस) मशीन उपलब्ध होगी.

बता दें फिलहाल डीलर 2जी आधारित ई-पॉस मशीन से अनाज का वितरण कर रहे हैं. इससे लाभुकों सहित डीलरों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग जल्द ही इसके लिए टेंडर कराएगा.

बता दें ये योजना हेमंत सरकार की नहीं बल्कि पूर्ववर्ती चंपाई सोरेन सरकार की है. चंपाई सोरेन के कार्यकाल में 23 फरवरी 2024 को हुई कैबिनेट बैठक में फोर जी ई-पॉस मशीन लगाने का निर्णय लिया गया था. पीडीएस कम्प्यूटरीकरण योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले 2जी नेटवर्क आधारित ई-पॉस मशीन की जगह 4जी ई-पॉस मशीन लगाने की स्वीकृति दी गई थी. इसके लिए कैबिनेट में 63.72 करोड़ रुपए की स्वीकृती हुई. 4जी आधारित ई-पॉस मशीन के मेंटेनेंस पर हर साल 28.67 करोड़ रुपए खर्च करने की भी स्वीकृति दी गई थी.

Related Articles