चंचल गिरी की रिपोर्ट

जामताड़ा । सोमवार को भाजपाइयों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कुंडहित मे मिट्टी का संग्रह किया। इस दौरान मुख्यालय स्थित हटिया परिसर के दुर्गा मंदिर एवं थाना समीप बजरंगबली मंदिर मंदिर के प्रांगण से पवित्र मिट्टी का संग्रह किया गया। मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री सत्यानंद झा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य आमजनों को देश की आजादी के लिए किए गए बलिदानों के एहसास से जोड़ कर उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में हरेक देशवासी को शामिल होना चाहिए। बताया कि अभियान के तहत पूरे देश भर में अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। श्री झा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 10 शक्ति केंद्रों तैयार कर उनमें प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस दौरान प्रत्येक घर से 2 चुटकी मिट्टी अमृत कलश में संग्रहित किया जाएगा।

अभियान के माध्यम से बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और वीरों जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया उनकी याद को पुर्नजीवित किया जा रहा है। सोमवार को कुंडहित में चलाए गए अभियान के दौरान मुख्य रूप से पुर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल के अलावे कुण्डहित मंडल अध्यक्ष सजल दास, कार्यक्रम प्रभारी राजू राय, नेत्री बिथिका झा, कुंदन गोस्वामी, हरिसाधन मंडल, रवि वाद्यकर, सुशांत मिश्रा, सुशील सोरेन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...