कैबिनेट ब्रेकिंग: अनुकंपा नियुक्ति, प्रमोशन, महंगाई भत्ता सहित कई बड़े फैसले, पढ़िये हेमंत कैबिनेट के 10 फैसले
Cabinet Breaking: Many big decisions including compassionate appointment, promotion, dearness allowance, read 10 decisions of Hemant Cabinet
Hement Cabinet Meeting : हेमंत कैबिनेट की बैठक में आज 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी। राज्यकर्मियों का जहां महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया, तो वहीं अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया। ड्यूटी के दौरान जिन होमगार्ड जवानों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को राज्य सरकार अनुकंपा नियुक्ति देगी। झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्यकर्मियों को क्रिसमस का तोहफा दिया गया। कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार ने 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है।
1 जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ता का लाभ
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार ने 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। इसका लाभ सभी सातवां वेतन आयोग प्राप्त करनेवाले कर्मियों को मिलेगा। इनके अलावा पेंशनधारी और पारिवारिक पेंशनधारियों को भी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का लाभ दिया जाएगा। 1 जुलाई 2024 की तिथि से राज्यकर्मियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ दिया जायेगा। हालांकि छह महीने का एरियर्स किस तरह से राज्यकर्मियों को मिलेगा, इसका अलग से आदेश वित्त विभाग की तरफ तरफ से जारी किया जायेगा। पहले डीए 50% मिलता था अब 53% मिलेगा।
10 प्रस्तावों पर मिली मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में कैग के स्वास्थ्य के लेखा प्रतिवेदन को विधानसभा के बजट सत्र में रखने की स्वीकृति दी गई। कैग के भवन एवं पथ निर्माण प्रतिवेदन को भी विधानसभा में रखने की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने आज विनोद भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के लिए 56 करोड़ की योजना मंजूर की। वहीं, रिम्स के शिक्षक पद से रिटायर तुलसी महतो को 31 अगस्त 1997 के भूत लक्ष्य प्रभाव से प्रमोशन देने की स्वीकृति दी गई।
इन फैसलों पर भी लगी मुहर
खान विभाग के 11 पदाधिकारियों को एक बार की व्यवस्था के साथ सेवा संपुष्ट करने की स्वीकृति दी गई। कैग के 2023-24 के वित्त लेखा रिपोर्ट को विधानसभा में रखने की स्वीकृति दी गई। झारखंड गठन से पहले मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर 2000 से झारखण्ड गृह रक्षक नियमावली, 2014 के लागू होने के पूर्व कर्तव्य के दौरान दिवंगत गृह रक्षकों के आश्रितों को मानवीय आधार पर एवं विशेष परिस्थिति में नियमों को शिथिल करते हुए अनुकम्पा के आधार पर एकबार (Onetime) व्यवस्था के तहत् गृह रक्षक के रूप में अनुकंपा नियुक्ति के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।