मंत्री आलमगीर आलम के करोड़पति नौकर के घर फिर पहुंची ED की टीम, 3 हजार के टेंडर घोटाला में हलचल तेज

mantri alamagir aalam ke karodapati naukar ke ghar phir pahunchee aid kee teem, 3 hajaar ke tendar ghotaala mein halachal tej

रांची। मंत्री आलमगीर आलम के करोड़पति नौकर जहांगीर आलम के गाड़ीखाना स्थित सर सैयद रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर वन ए में ईडी की टीम एक बार फिर से जांच के लिए पहुंची है, जहां करीब 32 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया था।जहांगीर आलम और संजीव आलम को ईडी ने 16 मई को टेंडर घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था. शनिवार को ईडी की टीम जहांगीर आलम के यहां किस मामले को लेकर एक बार फिर तलाशी कर रही है इसकी जानकारी फिलहाल हासिल नहीं हो पाई है.

मालूम हो की 15 मई की सुबह चार बजे ईडी की टीम ने एक साथ मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास, कांके रोड स्थित सीता निकेतन स्थित फ्लैट, हरमू रोड स्थित आवास, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित फ्लैट, विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के सेल सिटी स्थित फ्लैट और कुलदीप मिंज, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के बोड़ैया स्थित आवास पर छापेमारी शुरू की थी. जहां 32 करोड़ रुपए नगद बरामद किए थे।

प्राप्त सूचना के आधार पर हुई थी रेड

रांची में कुछ ठिकानों पर भारी मात्रा में नगद पैसे जमा किए जाने और उसके ट्रांजिट किए जाने की पुख्ता सूचना के बाद ईडी ने रेड की थी. इसी सूचना पर सबसे पहले ईडी की टीम रांची के गाड़ीखाना स्थित सर सैयद रेसीडेंसी पहुंची थी, इस दौरान फ्लैट नंबर 1 ए में जहांगीर के तीन कमरों में अलमारी बंद मिले. उस आलमारी की चाबी मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के पास रहती थी।

ईडी की टीम जब मौके पर पहुंची तब जहांगीर के पास चाबियां नहीं थी, ऐसे में ईडी संजीव लाल के यहां से चाबियां लेकर पहुंची. तीन कमरों से ईडी ने पांच-पांच सौ के बंडल में सारे नोट और लाखों के जेवरात बरामद किए. आइएएस मनीष रंजन को समन के बाद विभाग के कई अधिकारी और ठेकेदार के हाथ पांव फूल हुए है। बहुत जल्द 3 हजार के टेंडर घोटाला में नए नामों का खुलासा ईडी कर सकती है।

सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ, कार्यक्रम का एक घंटे का सोशल मीडिया महाअभियान पर निकाली जागरूकता रैली,VIDEO

Related Articles

close