Manish Kashyap : मनीष कश्यप का एक सहयोगी गिरफ्तार… इधर YouTuber की रिमांड बढ़ाने की तैयारी में है पुलिस…

पटना। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के एक दोस्त नागेश कश्यप को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बिहार प्रवासियों पर हमले के फर्जी वीडियो साझा करने में नागेश का भी योगदान था। एक अधिकारी ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित की पहचान नागेश कश्यप के रूप में हुई है। तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद नागेश कश्यप सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर उसके लिए प्रचार कर रहा था।
दूसरी तरफ मनीष कश्यप को एक दिन की रिमांड पर लेकर EOU पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में तमिलनाडु पुलिस भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईओयू मनीष कश्यप की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए फिर से कोर्ट जाएगी। ईओयू के पास सवालों की लंबी सूची है। इसमें फर्जी वीडियो शेयर करने के उद्देश्य से लेकर पूरी साजिश में शामिल नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाना है।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूट्यूब से करने लगे पत्रकारिता
तमिलनाडू में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट करने के कथित वीडियो को वायरल करने का आरोप मनीष कश्यप पर है। पुलिस ने मनीष के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी किया था, जिसके बाद मनीष ने सरेंडर कर दिया था। आपको बता दें कि मनीष कश्यप ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही 2007 में पूरी की. वह 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी करने के बाद महाराष्ट्र आ गए. यहाँ पर सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री 2016 में हासील की थी. इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करने के बाद Manish Kashyap ने नौकरी करने की बजाय वापस अपने राज्य बिहार लौट आए और पत्रकारिता को अपना पेशा बनाया. देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को सच तक न्यूज़ के माध्म से बुलंद किया. मनीष कश्यप पर एफआईआर होने के बाद जब पुलिस ने मनीष कश्यप के खाते की तलाशी की तो उनके खाते में लगभग 42 लख रुपए थे. जो कि पुलिस ने उसे अब फ्रीज कर दिया है।
विधानसभा चुनाव लड़ चुका है
मनीष कश्यप ने पत्रकारिता के अलावा 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत चमकाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे. उन्होंने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इस विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें कुल 9239 वोट मिला।