manipur violence: करीब 200 लोगों की मौत, 625 गिरफ्तार… मणिपुर हिंसा के लिए CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी

manipur violence: करीब 200 लोगों की मौत, 625 गिरफ्तार… मणिपुर हिंसा के लिए CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी
manipur violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य में मई 2023 से शुरू हुई हिंसा के लिए माफी मांगी है। उन्होंने इसे एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण साल बताते हुए कहा कि राज्य में जो घटनाएं घटीं उनसे उन्हें गहरा अफसोस है।मुख्यमंत्री ने हिंसा में जान गंवाने वालों और प्रभावित हुए लोगों से माफी मांगते हुए यह भी कहा कि उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ खोया है।
manipur violence “मुझे पछतावा है, शांति की ओर बढ़ रहे हैं”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मुझे खेद है, और मैं राज्य के लोगों से माफी मांगता हूं। पिछले कुछ महीनों में हम शांति की दिशा में कुछ प्रगति देख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि नया साल 2025 मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति का संदेश लेकर आएगा। हम सबको मिलकर अपने विवादों को भूलकर शांति से एक साथ रहने की आवश्यकता है।”
मणिपुर हिंसा में कितने लोग मारे गए?
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हिंसा के दौरान हुई जानमाल की हानि का विवरण देते हुए बताया कि अब तक लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में बड़े पैमाने पर विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं जिनमें 5,600 हथियार और 35,000 गोला-बारूद शामिल हैं।
manipur violence सरकार की सहायता
वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने विस्थापित परिवारों की सहायता के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और फंड मुहैया किया है साथ ही नए घरों के निर्माण के लिए भी पर्याप्त धनराशि दी गई है।
आगे की राह
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपने बयान में मणिपुर के सभी समुदायों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि हम सभी को मिलकर मणिपुर को एक शांतिपूर्ण और समृद्ध राज्य बनाना चाहिए।manipur violenceWeather Update: बर्फबारी, शीतलहर और बारिश… पढ़ें नए साल के 7 दिन देशभर में कैसा रहेगा मौसम