चतरा । मानवता और ममता उस वक्त शर्मसार हो गई जब जिले में एक मां के अपने नवजात को बेच देने की सूचना मिली। जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली. अधिकारियों ने तुरंत इसे गंभीरता से लिया और पुलिस ने महिला के घर से एक लाख रुपये बरामद किए. बताया जा रहा है कि गरीबी के कारण महिला ने अपने नवजात का सौदा किया है. उपायुक्त ने डीडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनायी है. एसपी भी इस मामले की जांच करेंगे.

क्या है मामला

झारखंड के चतरा जिले में एक मां ने अपनी ममता का सौदा कर दिया है. सूचना मिलते ही इस मामले में जिला प्रशासन रेस हो गया. अधिकारियों की सक्रियता के बाद उसके घर से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं. डीसी ने इस मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित की है. एसपी इस केस की जांच करेंगे. पुलिस सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जारी है जांच पड़ताल

नवजात को बेचे जाने की खबर मिलते ही अधिकारी एक्टिव हो गए. नवजात को बरामद करने में पुलिस जुट गयी है. इस क्रम में पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और अस्पताल में में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. इधर, इस घटना के बाद कई तरह की चर्चा तेज है। फिलहाल सभी अटकलों पर विराम तभी लग पायेगा जब घटना से पर्दा उठेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...