संतरे के छिलके से बनाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत और चमकदार…आएगा गजब का निखार…जानें इसके उपयोग और फायदे
Make your skin beautiful and glowing with orange peel...it will give amazing glow...know its uses and benefits

Orange Peel Face Packs: हर इंसान ग्लोइंग स्किन रखना चाहता है लेकिन बदलते मौसम में ग्लोइंग स्किन पाना काफी मुश्किलों से भरा होता है. उमस के वजह से चेहरे का रंगत फीका हो जाता है. चिलचिलाती धूप के वजह से चेहरा काला हो जाता है. संतरे का जूस पीने से आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं और ग्लोइंग स्किन का सकते हैं.
ओपन पोर्स के लिए है फायदेमंद
संतरा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है यह चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. संतरे का रस ओपन पोर्स को छोटा करने में प्रभावित होता है आप रोजाना इस चेहरे पर दो-तीन मिनट लगाकर छोड़ दे इसे चेहरा खूबसूरत बनेगा.
सन वर्न के लिए
गर्मी के वजह से चेहरा खराब हो जाता है और धूप के वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है. रात में बस चेहरे पर संतरे का छिलका रगड़े ऐसा करने से आपका चेहरा एक पल में तरोताजा महसूस करेगा.
मुंहासे के लिए फायदेमंद
सेंटर में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो मुंहासे को सुखाने में मददगार होता है. यह आपके चेहरे को एक्सफोलिएट करके चमकदार बनाए रखने में मदद करता है.
चेहरे के चमक को बढ़ाने के लिए
चेहरे के चमक को बढ़ाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर को दूध या दही में मिलकर अपने चेहरे पर लगे और 20 मिनट तक रहने दे. रोजाना इसका उपयोग करने से चेहरे का चमक बढ़ जाएगा.