Mobile में ये सेटिंग्स जरूर कर लें आन.... चोरी हुआ मोबाइल भी मिल जायेगा

धनबाद : स्मार्टफोन आज हमारी जरूरत है। पैसे ट्रांसफर से लेकर मैसेजिंग तक और फोन काल से लेकर वीडियो कालिंग तक हर काम हमारे फोन से होता है। अब तो फोन हमारा डाक्यूमेंट लाकर भी है। हमारे में कई सारे आनलाइन ट्राजेक्शन के एप होते हें, हमारे पर्सनल डाटा होते हैं। कुल मिलाकर हमारे से लिए फोन काफी जरूरी है, लेकिन जैसे ही हमारा फोन गुम हो जाता है, लगता है मानों किसी ने हमारे शरीर से पूरा खून निकाल लिया हो।

हमें मोबाइल गुम होने से ज्यादा इस बात की चिंता सताती है कि हमारा डाटा मुझे मिलेगा या नहीं। हमारे पर्सनल पार्ट्स की रिकवरी हो पायेगी या नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसी सेटिग्स बतायेंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप ना सिर्फ अपने मोबाइल को सुरक्षित कर सकेंगे, बल्कि अगर कभी मोबाइल गुम भी हुआ, तो उसे खोजने में आसानी हो जायेगी। उन सेटिग्स से हम अपने फोन और डेटा दोनों बचा सकते हैं।

लाकस्क्रीन में करें ये सेटिग्स

अपने लाकस्क्री को आपने प्लेन में कोई सेटिग्स नहीं किया है तो तुरंत ही अपने स्क्रीन पर नोटिफिकेशन ड्रार को आफ कर दे। अगर लाक स्क्रीन में ये सेटिंग आपने आन रखी तो कोई भी आपका डेटा या वाईफाई आफ कर सकता है। भले स्क्रीन लाक हो। इसलिए उसे आफ करना जरूरी है। आप इसके लिए सेटिग्स में जाकर नोटिफिकेशन ड्रार सर्च करें और फिर उसे आफ कर दें।

फाइंड माय डिवाइस

आपके स्मार्टफोन में भी फाइंड माय डिवाइस फीचर होगा। इस सेटिंग को आन कीजिये। इसका फायदा ये होगा कि अगर आपका मोबाइल चोरी होता है या कहीं खो जाता है तो उसे आसानी से खोजा जा सकता है। इससे आप कहीं भी अपने पर्सनल डाटा ला इरेज कर सकता है, ताकी कोई भी आपके डेटा को आपके मोबाइल से निकाल ना सके।

गुगल लोकेशन

मोबाइस में गुगल की लोकेशन एकुरेसी भी आपके मोबाइल के लिए काफी जरूरी है। वैसे तो ये हर फोन में आन होता है, लेकिन आप अपने फोन में जरूर इसे चेक कर ले। इससे आपके फोन की लोकेशन सही तरीके से मिल सकेगी।

डेटा बैकअप

अपने फोन का डेटा बैकअप जरूर आन कर दें, ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को फोन में बहुत सारा डेटा होता है। इस सेटिंग के आन होने पर आप आसानी से अपने डेटा को क्लाउड स्टोरेज से हासिल कर सकते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story