“मुझे प्रेग्नेंट कर दो” प्रेमी से प्रेग्नेंट होना चाहती थी प्रेमिका, पति-पत्नी ने मिलकर ले ली जान, फिर भागकर पहुंच गये होटल
"Get me pregnant!" A girlfriend wanted to get pregnant by her boyfriend; the husband and wife took her life together, then fled to a hotel.

Crime News । प्रेमी से प्रेग्नेंट होना चाहती थी प्रेमिका….लेकिन प्रेमिका की सेक्स की इसी चाहत ने उसकी जान ले ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हत्याकांड में बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित शारदा विहार कॉलोनी में 45 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपमा उर्फ सीता की नृशंस हत्या उसके कथित प्रेमी मोहित यादव ने अपनी पत्नी अंजलि चौहान के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त घटनाक्रम और लूटे गए आभूषण व नकदी भी बरामद कर ली है।
दरअसल ये घटना 11 दिसंबर की सुबह की है, जब अनुपमा का शव उनके घर में खून से लथपथ हालत में मिला था। महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और सिर, चेहरे व गर्दन पर धारदार और भारी वस्तुओं से वार किए गए थे। शुरुआती जांच में यह मामला अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई हत्या प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस की गहन छानबीन में पूरा मामला सामने आ गया।
पुलिस के अनुसार, मृतका अनुपमा का मोहित यादव से अवैध संबंध था। मोहित पहले अनुपमा के घर के पास किराए पर रहता था और वहीं से दूध खरीदने आता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। अनुपमा शादीशुदा थी लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। वह मोहित पर संतान पैदा करने का दबाव बना रही थी और ऐसा न करने पर पुलिस में शिकायत कर फंसाने की धमकी देती थी। वो बार-बार कहती थी, कि उसे प्रेग्नेंट कर दो।
इसी बीच मोहित की शादी अंजलि चौहान से हो गई। मोहित ने अपने संबंधों और दबाव की पूरी जानकारी पत्नी अंजलि को दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर अनुपमा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत दोनों 11 दिसंबर को एक होम स्टे में रुके और सुबह हत्या को अंजाम देने के लिए निकले।
पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन अंजलि घर से पहले ही रुक गई, जबकि मोहित पीछे के रास्ते से अनुपमा के घर में घुस गया। उस समय अनुपमा खाना बना रही थी और उसका पति शैलेश कुमार पटेल दूध बेचने बाहर गया हुआ था। मोहित ने घर में पड़े पत्थर के सिल-बट्टे और स्टील के ड्रम से अनुपमा के सिर, चेहरे और गर्दन पर बेरहमी से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर में रखे जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया।
हत्या के बाद दोनों आरोपी ऑटो से वापस होम स्टे पहुंचे और खून से सने कपड़ों को छिपाने की कोशिश की। 12 दिसंबर को दोनों शिवपुर रेलवे स्टेशन से फरार होने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से सोने-चांदी के जेवरात और 73,640 रुपये नकद बरामद किए हैं।
एडीसीपी नीतू कात्यान ने बताया कि घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर अवैध संबंधों और पारिवारिक तनाव से उपजे अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



















