झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 IAS अधिकारियों का तबादला, छवि रंजन की वापसी

Major administrative reshuffle in Jharkhand: 15 IAS officers transferred, Chhabi Ranjan returns

रांची में राज्य सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा निर्णय लेते हुए 15 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है। IAS Transfer News Jharkhand के तहत जारी इस सूची में सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व में निलंबित रहे आईएएस अधिकारी छवि रंजन की वापसी को लेकर है। लगभग 31 माह बाद उन्हें फिर से प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई है।

31 माह बाद छवि रंजन की वापसी

छवि रंजन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का अभियान निदेशक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि मई 2023 में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। लंबी कानूनी प्रक्रिया और जेल से बाहर आने के बाद अब उनकी पुनः पदस्थापना हुई है, जिसे प्रशासनिक हलकों में अहम घटनाक्रम माना जा रहा है।

सचिव स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल

तबादला आदेश के अनुसार, वाणिज्य कर सचिव अमिताभ कौशल को प्रधान सचिव उत्पाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, वाणिज्य कर आयुक्त अमित कुमार को सचिव वाणिज्य कर नियुक्त करते हुए आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अलावा, योजना विभाग के विशेष सचिव राजीव रंजन को अपर सदस्य राजस्व पर्षद बनाया गया है। अबु इमरान को वित्त विभाग में सचिव व्यय का दायित्व सौंपा गया है।

रांची प्रशासन में बदलाव

रांची के प्रशासनिक ढांचे में भी बदलाव किया गया है। एसडीओ रांची उत्कर्ष कुमार को डीडीसी चाईबासा भेजा गया है, जबकि कुमार रजत को रांची का नया एसडीओ नियुक्त किया गया है।

Related Articles