धनबाद : बीसीसीएल की बंद खदानों से अवैध कोयला खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है.इसी क्रम में इक बड़ा हादसा हो गया। बीसीसीएल की बंद पड़ी बांसजोड़ा कोयला खदान में अवैध ढंग से कोयला खनन के दौरान बुधवार को हादसा हो गया। बताया जाता है कि मशीन में आग लगने कुछ मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं.वहीं आग लगने के बाद खदान में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस घटना में दो लोगों के झुलसने की भी जानकारी मिली है. दोनों का इलाज जिले के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है।वहीं घटना के बाद अवैध खनन में लिप्त लोग भाग खड़े हुए।

मिली जानकारी के अनुसार बंद खदान से अवैध कोयला खनन कई महीनों से चल रहा था. अवैध रूप से कोयला खनन के दौरान मशीन में आग लग गई. जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए. आग इतनी तेजी से फैली की जेसीबी को ऑपरेट कर रहा शख्स भाग नहीं पाया. इस घटना में दो से अधिक लोगों के झुलसने की खबर है. वहीं घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे एक ऑपरेटर और अक अन्य मजदूर को आनन फानन में स्थननीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर दोनों को धनबाद के जालान अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं घटना के बाद अब लीपापोती का काम शुरू हो गया है.

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही लोयाबाद बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन की मिलीभगत से अवैध कोयला खनन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...