मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा : 5 लोगों की नाड़ी में डूबने से हुई मौत

नसीराबाद ( अजमेर) सदर थाना इलाके के नांदला गांव के निकट पानी की नाड़ी में डूबने से 5 जनों की मौत हो गई है। हादसा माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ।

एसपी चुनाराम जाट हादसे के बाद मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से सभी का शव नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए गए हैं। अचानक हुए हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि 5 लोगों को 5लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि 15 दिन में यह तीसरा बड़ा हादसा हैं।

मुख्य मंत्री ने जताया दुख

घटना को लेकर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दूं जताया है उन्होंने ट्वीट अजमेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से 5 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति में गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं ।ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करें।

Related Articles