बड़ा हादसा: पिकनिक मना कर लौट रहे ऑटो और ट्रक में जोड़दार भिड़ंत, 2 महिला समेत 4 की गई जान, कई की हालत गंभीर
Big accident: Auto and truck returning after picnic collided, 4 including 2 women lost their lives, many in critical condition
दुमका: जिले से बड़ी सड़क हादसे की खबर आ रही है। जहां पिकनिक से लौटने के दौरान ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर हुई है। अब तक 4 यात्री की जान चली गई जबकि अन्य की स्थिति गंभीर हैं।
जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दासोरायडीह के पास ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
सभी घायलों को इलाज के लिए दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां 2 महिला समेत 4 यात्रियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल और मृत सभी नोनीहाट के रहने वाले जो पिकनिक मनाने मसानजोर गए थे. लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.हादसे की तस्वीर विचलित कर सकती है। जबकि हाल के दिनों में सड़क हादसे में काफी वृद्धि हुई है।
नए साल में लगातार हो रहे है हादसे
मालूम हो कि जिले में शुक्रवार की दोपहर और गुरुवार की देर रात दो अलग अलग हादसे में बाइक सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाला बाइक सवार राकी तत्वा जामा के गजंडा और ट्रैक्टर का उपचालक सुकोल मरांडी रामगढ़ का रहने वाला था।
शुक्रवार को मेडिकल कालेज में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शुक्रवार की दोपहर मुफस्सिन थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुमका-मसलिया पर चलती ट्रैक्टर से गिरकर 21 वर्षीय मजदूर गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर के ऊछाल मारने से मजदूर सीधे सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर का पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया,जिस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायल मजदूर को इलाज के लिए दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत