बड़ा हादसा :अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की गई जान, 20 घायल

Major accident: 6 people lost their lives due to fire in hospital

बड़ा हादसा:अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए। घटना तमिलनाडु के डिंडीगुल का है। मृतकों में एक बच्चा और दो महिला शामिल हैं। यह हादसा गुरुवार देर रात हुआ। प्राइवेट अस्पताल में आग लगने के बाद करीब 29 मरीजों को डिंडीगुल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया में आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से दूसरी मंजिल तक फैल गई और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। खबरों के मुताबिक, जो मौतें हुई है अस्पताल में भरे घने धुएं की वजह से हुई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को एक घंटे से ज्यादा समय तक मशक्कत करनी पड़ी

आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आई पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी श्रीनिवासन, डिंडीगुल कलेक्टर एमएन पूंगोडी, पुलिस अधीक्षक ए. प्रदीप और पलानी विधायक आईपी सेंथिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डिंडीगुल के जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने कहा, “एक निजी अस्पताल में आग लग गई। यहां के मरीजों को बचा लिया गया है। उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग हताहत हो सकते हैं। हम डॉक्टरों की पुष्टि के बाद ही मौतों की संख्या की पुष्टि करेंगे।”

Related Articles