मंईया सम्मान योजना: दिसंबर में इस तारीख तक खाते में आयेंगे पैसे, बाकी बचे चार जिलों में भी पहुंचा नवंबर महीने का किस्त
Maiya Samman Yojana: Money will be credited to accounts by this date in December, with the November installment also reaching the remaining four districts.

Mainya Samman Yojna : क्रिसमस व नया साल के पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर अच्छी खबर आयी है। जिला स्तर से लाभुकों के खाते में नवंबर माह की राशि भेज दी गयी है। नवंबर माह के किस्त के 2500 रु. आधार सीडिंग से भेजे गये हैं, जिसके बदा अब जल्द ही दिसंबर माह की किस्त भी भेज दिया जायेगा।
हालांकि राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि क्रिसमस के पहले ही राशि वितरित कर दी जाये। कई जिलों ये राशि मिल भी चुकी थी, लेकिन 24 में से चार जिलों में राशि नहीं मिल पायी थी। अब बचे देवघर, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में भी राशि दे दी गयी है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक विजय कुमार के मुताबिक फरवरी, 2026 तक की राशि पड़ी हुई है।
जाहिर है कि इस वित्तीय वर्ष में राशि के भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं जायेगी। अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर माह की किस्त जनवरी, 2026 में सोहराय और टुसू पर्व को देखते हुए जारी करने की तैयारी । इस बीच रांची जिला प्रशासन ने लाभुकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। रांची में 3 लाख 93 हजार 84 लाभुकों के खाते में आधार बेस्ड भुगतान के तहत 98 करोड़ 27 लाख 10 हजार की राशि का भुगतान कर दिया गया है।
हेमंत सरकार ने इस योजना का संचालन अगस्त 2024 से किया जा रहा है। शुरुआत में अगस्त से दिसंबर 2024 तक लाभुकों के खाते में 1000 रु ट्रांसफर किए जा रहे थे, लेकिन पिछले चुनाव के वक्त वादे के मुताबिक सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार ने जनवरी 2025 से प्रति लाभुक 2,500 रु. ट्रांसफर करना शुरू किया है जो लगातार जारी है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए 13,363 करोड़ 35 लाख रु. का बजटीय उपबंध किया था। वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार ने 7,721.25 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया था, जिसमें सबसे अधिक 2,082 करोड़ रुपये राशि का प्रावधान महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए किया गया है ताकि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संचालन पर कोई असर ना पड़े।



















