मंईयां योजना: महिलाओं के लिए बुरी खबर, खातों में नहीं आएंगे 5000 रुपये, जानिए क्या है वजह!
Maiyaan Yojana: Bad news for women, Rs 5000 will not come in their accounts, know the reason!

मंईयां योजना के लाभुकों को बड़ा झटका लगा है. 9वीं और 10वीं किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं को अब केलव 9वीं किस्त यानि अप्रैल महीने की राशि ही उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
खाते में सिर्फ 2500 रुपये ही आएंगे
मिली जानकारी के अनुसार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने निर्देश देते हुए कहा कि इस महीने लाभुकों के खाते में केवल एक महीने की राशि यानि 2500 रुपये भेजे जाएंगे.
विभाग ने सभी जिलों के DC को क्या निर्देश दिया?
इसके साथ ही विभाग के द्वारा सभी जिलों के उपायुक्तों को आदेश दिया गया है कि वे अपने जिले में मंईयां योजना के लाभार्थियों का सत्यापन करें औऱ उनके बैंक खाते में एक महीने की राशि भेजे.
बता दें कि विभाग ने मंईंया सम्मान योजना की एक साथ राशि भेजने की बाध्यता को खत्म करते हुए जिस जिले में सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाएगा वहां के लाभुकों को राशि भेजने शुरू कर दी जाएगी. लेकिन एक साथ लाभुकों के खाते में पैसे नहीं भेजे जाएँगे.
गौरतलब है कि सभी जिलों के लाभार्थियों का आधार सीडिंग कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिन महिलाओं ने अब तक आधार सीडिंग नहीं कराई है. उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
विभाग के द्वारा 96 अरब 9 करोड़ रुपये आवंटित किए गए
मालूम हो शनिवार को ही महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जिला कोषांगों को कुल 96 अरब नौ करोड़ रुपया आवंटित की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वाधिक गिरिडी जिले को 9 अरब सात करोड़ पांच लाख रुपया आवंटित किया गया है. जबकि सबसे कम खूंटी जिला को. यहां एक अरब 65 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.
सत्यापन में निकले कई फर्जी आवेदन
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों की जांच के बाद बड़ी संख्या में फर्जी आवेदन पाए गए थे. जिसके बाद अपात्र लाभुकों को योजना की सूची से हटा दिया गया.
ऐसे में अपात्र लाभुकों के खाते में योजना की राशि नहीं पहुंचेगी साथ ही जिन्होंने अवैध तरीके से योजना का लाभ लिया है उनसे अब सरकार पैसे वसूली करेगी.