पटना : महावीर आरोग्य संस्थान निदेशक डॉ विमल विभाकर ने रेखा के इलाज में लापरवाही की बात को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय रेखा कुमारी का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और आगे के बेहतर इलाज के लिए पूरा खर्चा उठाएगी। इसके साथ ही रेखा को एक बेहतर नौकरी दिलाने का भरोसा भी दिया है। शिवहर की 20 वर्षीय युवती रेखा का गलत इलाज के कारण हाथ काटना पड़ा था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषी डॉक्टर और नर्स को अस्पताल से निकाल दिया गया है।

दिल्ली में लगाया जाएगा रेखा को कृत्रिम हाथ

महावीर आरोग्य संस्थान के अपर निदेशक डॉ विमल दिवाकर ने कहा कि महावीर आरोग्य संस्थान प्रबंधन द्वारा दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल( Delhi Max Hospital) मे मरीज की कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के लिए भी समुचित प्रबंधन कर दिया गया है। इसकी सूचना भी मरीज के सबंधित परिजनों को दी जा चुकी है। उनसे बार बार आग्रह भी किया जा रहा है कि मरीज का जैसे ही जख्म सूखता है तो महावीर आरोग्य संस्थान की ओर से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल ( Delhi Max Hospital) में उन्हें कृत्रिम हाथ लगाया जाएगा।

रेखा को दी जाएगी नौकरी

महावीर आरोग्य संस्थान रेखा को बेहतर भविष्य के लिए एक बेहतर नौकरी दिलाने का भी प्रबंध करेगा।

डॉक्टर और नर्स सेवा से बर्खास्त

रेखा के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए महावीर आरोग्य संस्थान के अपर निदेशक डॉ विमल विभाकर ने बताया कि कान का इलाज कराने आई रेखा को 12 जुलाई की रात्रि में नर्स की गलती की वजह से जो इंजेक्शन वेन (नस) मे देना चाहिए, उसे नर्स ने आर्टरी में दे दिया। यह गलती क्षमा योग्य नहीं हैं। इसकी वजह से रेखा के हाथ में इन्फेक्शन हो गया और हाथ काटना पड़ा। परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने प्रशासनिक करवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात नर्स और डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया।

अगर आपने इसका पहला पार्ट नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़े…

हे भगवान ! ये क्या कर दिया : आयी थी कान का इलाज कराने, काटने पड़ गये हाथ….घटना के बाद अब डाक्टर पर …(पार्ट 1)

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...