महाराष्ट्र मुख्यमंत्री : वरिष्ठ भाजपा नेता ने कर दिया खुलासा…ये दिग्गज नेता बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा वाले महायुति गठबंधन में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है. प्रचंड जीत के बावजूद अब तक मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान नहीं हो पाया है. शिवसेना और भाजपा में मंथन चल रहा है. हालांकि, प्रदेश में हर कोई देवेंद्र फडणवीस का नाम ही फिक्स मान रहा है. मुख्यमंत्री पद की आधिकारिक घोषणा होने से पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन पांच दिसंबर को नई सरकार के रूप में शपथ ग्रहण करेगी.

पहले जानिए, किस दल के पास हैं कितने सीटें

बता दें, 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में मतदान हुए थे. एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी और भाजपा वाले महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा ने अकेले अपने दम पर 132 सीटे जीती है. शिवसेना ने 57 तो एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आए थे. परिणामों की घोषणा को अब तक सात दिन बीत चुके हैं, पर मुख्यमंत्री पद के लिए अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है.

भाजपा विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम

नाम ना जाहिर करने की शर्त पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि अब सबकी नजर विधायक दल की बैठक पर है. विधायक दल की बैठक में ही नए नेता का चयन होगा. दो दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है.

भारत - ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज आज से, दोनों टीम सीरीज जीतने को बेताब, देखें कौन कौन है टीम में शामिल...

फडणवीस के सीएम बनने पर क्या है शिंदे और पवार की राय

एकनाथ शिंदे ने दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री पद की लालसा उन्हें कभी थी ही नहीं. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर उन्हें विश्वास है. भाजपा आलाकमान, जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगा, वह उन्हें मान्य है. शिवसेना भाजपा आलाकमान के फैसले का समर्थन करेगी. इसके अलावा, गठबंधन में शामिल एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का समर्थन किया है.

Related Articles

close