महाराष्ट्र: BJP ने जारी की लिस्ट, 3 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित…

महाराष्ट्र में विधान परिषद की खाली पांच सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी सरगर्मियां तेज हैं।इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लिस्ट जारी की, जिसमें 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। आइए जानते हैं कि बीजेपी से किसे मिला टिकट?

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को महाराष्ट्र में होने वाले परिषद के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे को टिकट दिया, जो महाराष्ट्र विधान परिषद का उपचुनाव लड़ेंगे। महायुति में सीट शेयरिंग के अनुसार, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) इस उपचुनाव में एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी, जबकि बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

विधान परिषद उपचुनाव के उम्मीदवार संदीप जोशी नागपुर से आते हैं। वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस के करीबी माने जाते हैं। छत्रपति संभाजीनगर से आने वाले संजय केनेकर ने पार्टी में महासचिव पद पर अच्छा काम किया है। विधानसभा चुनाव में दादाराव केचे को टिकट नहीं मिला था, इसलिए पार्टी ने उन्हें अब विधान परिषद में भेजने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा परिषद की 5 सीटें खाली हैं, जहां उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 मार्च है और 27 मार्च को उपचुनाव होगा। विपक्ष के पास पर्याप्त वोट न होने की वजह से महायुति के सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के बीच टिकट पाने की होड़ है।

Related Articles