वाराणसी में विकास का महापर्व: PM मोदी ने दी 52 नई परियोजनाओं की सौगात…बोले-काशी से ही निकलेगा नए भारत का रास्ता

रक्षाबंधन से पहले पूर्वांचल को मोदी की बड़ी सौगात – 2,183 करोड़ की बारिश, किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। सावन के पवित्र महीने में, रक्षाबंधन से पहले, पूर्वांचल के लिए यह दौरा विकास का नया मंत्र बनकर आया है।

 कुल 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
 साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी देशभर के किसानों के खाते में ट्रांसफर की।

 सुबह पहुंचे, सीधे विकास यात्रा पर निकले

प्रधानमंत्री सुबह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए।
बड़ी संख्या में मौजूद जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने काशी के गौरवशाली इतिहास और विकासशील वर्तमान का जिक्र किया।

 कौन-कौन सी परियोजनाएं शामिल हैं?

PM मोदी ने जिन योजनाओं की नींव रखी या लोकार्पण किया, उनमें शामिल हैं:

  • सड़क चौड़ीकरण और यातायात सुधार परियोजनाएं

  • अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन

  • शैक्षणिक संस्थानों का विस्तार

  • पेयजल व सफाई योजनाएं

  • खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास

  • होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना

  • धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए घाट निर्माण

  • विद्युत व्यवस्था व पार्किंग सुविधाएं

  • तालाबों का पुनर्निर्माण, पुस्तकालय व पशु चिकित्सालय

 PM किसान सम्मान निधि: किसानों को मिला रक्षाबंधन से पहले तोहफा

देशभर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री ने कहा:

“देश का किसान आत्मनिर्भर भारत का आधार है, और हम उसकी हर जरूरत में साथ खड़े हैं।”

 मोदी का पूर्वांचल प्रेम – सिर्फ वादे नहीं, ज़मीन पर काम

PM मोदी के वाराणसी दौरे को राजनीतिक से ज़्यादा जनहित से जुड़ा दौरा माना जा रहा है।
हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना शामिल की गई है, जो बताता है कि काशी सिर्फ सांस्कृतिक राजधानी नहीं, अब विकास का मॉडल भी बन रही है।

Related Articles