LPG price on 2025: नए साल में सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,Lpg गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, दिल्ली से लेकर पटना -झारखंड तक बल्ले बल्ले
LPG price on 2025: Government gave a big gift in the new year, LPG gas cylinder became cheaper, from Delhi to Patna-Jharkhand.

LPG gas cylinder price :
साल 2025 के पहले दिन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।आम जन की गैस सिलेंडर में राहत दिया है। जिससे नए साल कुवखुशी दुगुनी हो गया है।नए साल की पहली सुबह एलपीजी ग्राहकों को लिए राहत भरा लेकर आया है। एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) सिलेंडर आज से 14 रुपये 50 पैसे सस्ता हो गया है।
सिलेंडर के रेट में यह कमी दिल्ली से पटना या यूं कहें पूरे देश में हुआ है। एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में यह राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में मिली है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर प्राइस
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में साल 2025 के पहले दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पटना में आज भी यह 892.50 रुपये का मिल रहा है।
वहीं, दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज एक दिसंबर को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है
दिल्ली से पटना तक कितना हुआ सस्ता
दिल्ली में आज 1 जनवरी से 19 किलो वाला Indane का एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। दिसंबर में यह 1927 रुपये का हो गया था।
नवंबर में भी यह 1911.50 रुपये का था। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16 रुपये कम हुई है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये की जगह आज 1 जनवरी से 1966 रुपये हो गई है। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये की जगह 2057 रुपये में मिलेगा।