नई दिल्ली । रसोई गैस के तौर पर एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर है और वह यह है कि एक साल में आपको करीब 15 सिलेंडर मिल जाएंगे, लेकिन हर सिलेंडर पर सब्सिडी मिलना जरूरी नहीं है। घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर की संख्या ग्राहकों के लिए सितंबर 2022 से ही फिक्स हो गई है। नए नियम के अनुसार, अब ग्राहक एक साल में सिर्फ 15 सिलेंडर ही खरीद सकेंगे।

साल में 12 सिलेंडर पर ही मिलेगी सब्सिडी

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, एक साल में किसी भी ग्राहक को 15 सिलेंडर से ज्यादा नहीं दिए जाएंगे। इसके अलावा, ग्राहक सिर्फ महीने में दो सिलेंडर ही ले सकेंगे.।ग्राहकों को 2 से ज्यादा सिलेंडर नहीं मिलेंगे।अभी तक सिलेंडर पाने के लिए महीने या साल का कोई कोटा तय नहीं था नए नियम के हिसाब से अब साल में सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या 12 ही होगी। अगर आप 12 से ज्यादा सिलेंडर खरीदते हैं, तो उस पर आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी। बाकी के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को पूरे पैसों का भुगतान करना होगा।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, राशनिंग के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। ये नियम लागू किये जा चुके हैं। खास बात यह है यह नए नियम इसलिए लागू किए गए हैं, क्योंकि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि घरेलू गैर सब्सिडी की रीफिल कॉमर्शियल से सस्ती होने की वजह से वहां इसका इस्तेमाल ज्यादा होने लगा था. इस कारण सिलेंडर पर राशनिंग की गई है।

नए कनेक्शन पर 1600 रुपये की मिलेगी आर्थिक मदद

एलपीजी सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने वालों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक मदद दे रही है. अगर आप 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ले रहे हैं, तो आपको 1,600 रुपये की मदद सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके साथ ही, अगर आप 5 किलो वाला सिलेंडर ले रहे हैं, तो 1,150 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। सरकार की ओर से जो आर्थिक मदद मिलेगी, उसमें सिलेंडर के लिए सिक्यूरिटी डिपॉजिट, प्रेशर रेग्युलेटर, एलपीजी होस, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड और इंस्पेक्शन / इंस्टॉलेशन / डेमोंस्ट्रेशन चार्जेज शामिल हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...