LPG GAS Price : होली पर आम आदमी को लगा बड़ा झटका: बढ़ गए LPG cylinder के दाम
LPG GAS Price: Common man got a big shock on Holi: There was a jump in the prices of LPG cylinder.

New delhi :त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका लगा है. होली और रमजान के महीने में ईद से रसोई गैस महंगा हो चुका है. तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में इजाफा कर दिया है.
सरकारी तेल कंपनियां महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. नए महीने की आज से शुरुआत हो रही है जो कि त्योहारी महीना है. इस महीने जहां होली है तो ईद का त्योहार भी इसी महीने है. साथ में रमजान भी 2 मार्च यानी कल से शुरू होने वाला है.
ऐसे में शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है.
इंडियन ऑयल ने एक मार्च से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में 6 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 1803 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है जो पहले 1797 रुपये था.
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई सभी शहरों में इसका असर पड़ा है. दिल्ली के अलावा कोलकाता में सिलेंडर का दाम 1907 रुपये से बढ़कर 1913 रुपये पर, मुंबई में 1749.50 रुपये से बढ़कर कीमत 1755.50 रुपये हो गई. चेन्नई में 1959.50 रुपये की बजाय अब 1965 रुपये का भुगतान करना होगा. दूसरी तरफ कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. घरेलू सिलेंडर में 1 अगस्त 2024 से किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.