LPG Gas News: बजट और चुनाव से ठीक पहले LPG रसोई गैस की घट गई कीमत,आम जन को मिली बड़ी राहत

LPG Gas News: Just before the budget, price of LPG LPG reduced, common people got big relief.

LPG price news:फरवरी की पहली सुबह को लोगों तो बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए हैं.

दाम में 7 रुपए की कटौती की गई है।नई कीमत आज यानी शनिवार 1 फरवरी से लागू हो चुकी हैं. हालांकि घरेलू LPG गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मालूम ही कि आज Budget Day है,आज बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में इसे पेश करेंगी. इससे पहले ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती का तोहफा दिया है.

भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव होता है. इससे CNG और PNG की कीमतें निर्धारित की जाती हैं. देश के आम बजट से ठीक पहले आम पब्लिक को बड़ी खुशखबरी मिली है.

आज 1 फरवरी की सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने एक बार फिर से सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. वहीं, OMCs ने हवाई ईंधन के दाम में भारी बढ़ोतरी की है, इससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है. देशभर में LPG सिलेंडर और ATF की नई कीमत आज यानी 1 फरवरी से लागू हो गई हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *