नयी दिल्ली। सरकार ने देशवासियों को नवरात्रि का तोहफा देते हुए आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज बहुत-सी महत्वपूर्ण घोषणाएं हुईं। बैठक में उज्ज्वला योजना को 1 साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। भारत सरकार महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देती है। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब उज्जवला योजना के तहत साल में 12 गैस सिलेंडरों पर केंद्र सरकार 200 रुपये गैस सिलेंडर की सब्सिडी देगी. भारत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 9.59 करोड़ कनेक्शन बांटे गए हैं.

इस योजना के द्वारा देश के बड़े हिस्से को कवर किया गया है. हालांकि सिलेंडर के बढ़ते दामों की वजह से देश के कई हिस्सों से नाकारात्मक खबरें भी मिल रही थी, लेकिन अब सरकार की कोशिश है कि वो महिलाओं को गैस पर ही खाना बनाने के लिए प्रोत्साहित करे और उन्हें सब्सिडी देकर गैस सिलेंडर के दामों को काम करे. अभी गैस सिलेंडर की कीमत 11 सौ रुपये प्रति सिलेंडर से अधिक हो चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रति गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी। ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को एलपीजी उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने मई 2016 में गरीब परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए पीएमयूवाई की शुरुआत की थी। सरकार की इस योजना के तहत सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...