LPG सिलेंडर हुआ सस्ता: बड़ी राहत, LPG गैस सिलेंडर के दाम में बंपर कटौती, इतने रुपये हुआ सस्ता

LPG cylinder became cheaper: Big relief, bumper cut in the price of LPG gas cylinder, became cheaper by so many rupees

LPG price: सरकारी तेल कंपनियों ने नवरात्रि 2025 के बीच जनता को बड़ी राहत दी है. हर महीने की तरह आज पहली अप्रैल मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं. जो आज से लागू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है. इससे पहले मार्च में होली से पहले कंपनियों ने 6 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. वहीं. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

 कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये प्रति सिलेंडर है। मुंबई में 19 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत 1,714.50 रुपये (पहले 1,755.50 रुपये), कोलकाता में 1,872 रुपये (पहले 1,913 रुपये) और चेन्नई में 1,924.50 रुपये (पहले 1,965.50 रुपये) हो गया है।

बता दें कि क्रूड ऑयल की ग्लोबल प्राइस और अन्य बाजार कारकों के आधार पर भारत में भी ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।

Related Articles