LOVE CRIME : 5 साल से रही प्रेमिका को दूसरे प्रेमी से हुआ प्यार तो धोखा खाए पहले प्रेमी ने कर दी पत्थर से कुचकर प्रेमिका की हत्या

साहिबगंज। जिले के मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला दर्ज किया है। मामला प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के बेवफाई का बताया जा रहा है। प्रेमिका की हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेमी को 5 साल से रही प्रेमिका के दूसरे युवक के साथ रहना नागवार गुजरा. इसकी भनक लगी तो उसने पत्थर से कूचकर प्रेमिका की हत्या कर दी.
आरोपी ने स्वीकार किया अपराध
आरोपी प्रेमी बबलू मडैया उर्फ कान्दना मडैया मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर टोला कोहबारा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के समक्ष आरोपी ने दिए अपने स्वीकोरोक्ति बयान में अपराध स्वीकार किया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा पत्थर पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी बबलू मडैया मृतका अपनी प्रेमिका के साथ पांच वर्ष से रह रहा था. इसी बीच किसी दूसरे युवक से मृतका का संबंध हो गया. इस बात की भनक पहले प्रेमी को लगी तो दोनों के बीच विवाद होने लगा. 1 जनवरी को शराब के नशे में बबलू मडैया का मृतका से विवाद हो गया. इसी क्रम में आरोपी ने पत्थर से कूचकर प्रेमिका की हत्या कर दी. इस घटना को लेकर मृतका की बहन के फर्दबयान पर मिर्जाचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.