प्यार ने तोड़ी उम्र की दीवार…70 साल का दूल्हा…30 साल की दुल्हन…मोहल्ले में बजे बाजे…सात फेरे लेकर रचा दी ‘अजब-गजब’ शादी…
70 वर्षीय मजदूर ने की 30 साल की युवती से शादी, मोहल्ले ने नाच-गाकर मनाया जश्न

प्यार ने तोड़ी उम्र की दीवार…70 साल का दूल्हा…30 साल की दुल्हन…मोहल्ले में बजे बाजे…सात फेरे लेकर रचा दी ‘अजब-गजब’ शादी…
बिलासपुर। कहते हैं — प्यार उम्र नहीं देखता, बस दिल मिलते ही दुनिया बेपरवाह हो जाती है। बिलासपुर के सरकंडा इलाके में ऐसा ही हैरान कर देने वाला मगर प्यारा किस्सा सामने आया है। यहां 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व और 30 वर्षीय युवती ने समाज की परवाह किए बिना बाजे-गाजे के साथ प्रेम विवाह कर सबको चौंका दिया।
मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है। जहां दादू राम, जो रोजी-मजदूरी का काम करते हैं, उसी मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय युवती के प्यार में पड़ गए। दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने धीरे-धीरे रिश्ते को पवित्र बंधन में बदल दिया। आखिरकार, दोनों ने शादी करने का फैसला किया और मोहल्ले के शिव मंदिर में पूरे विधि-विधान से सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को नया नाम दिया।
इस ‘अजब-गजब प्रेम कहानी’ की सबसे खास बात यह रही कि शादी में पूरा मोहल्ला शामिल हुआ। वरमाला, सिंदूर और मंत्रोच्चार के साथ शादी की हर रस्म निभाई गई। लोग बाजे-गाजे के साथ नाचते-गाते हुए इस अनोखे जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे।
हालांकि कुछ लोग इस उम्र के अंतर को देखकर हैरान जरूर हैं, लेकिन अधिकांश लोग कहते हैं — “अगर दिल सच्चा हो, तो प्यार हर उम्र में जवान रहता है।”