इटावा। बीच सड़क पर मुर्गे-मुर्गियों की लूट मच गयी। जिसके हाथ में जितना मुर्गा आया, लूटकर फरार हो गया। की दो किलो, तो कोई चार-चार, पांच-पांच मुर्गा लेकर भाग निकला। मामला उत्तर प्रदेश के इटावा का है, जहां में मुर्गों-मुर्गियों की महालूट 4 घंटे तक चलती रही। दरअसल, एक डीसीएम में करीब 27 क्विंटल मुर्गे-मुर्गियां भरकर ले जाई जा रही थी. तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया. जैसे ही डीसीएम पलटा उसमें भरे मुर्गे-मुर्गियां जमीन पर गिर गए. ये देखते ही राहगीरों ने उन्हें लूटना शुरू कर दिया।

पूरा मामला इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सराय भूपत के सामने नेशनल हाइवे-2 का है. जहां, आज (28 फरवरी) दोपहर टायर फटने से मुर्गे और मुर्गियों से लदा एक डीसीएम पलट गया. लेकिन राहगीरों ने डीसीएम चालक की मदद करने के बजाय उसकी गाड़ी से मुर्गे-मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया. घंटे भर तक बीच सड़क ये सब होता रहा। 4 घंटे के अंदर बीच सड़क से करीब 27 क्विंटल जिंदे मुर्गे-मुर्गियों को लूट लिया गया।

हैरानी की बात ये है कि इस लूट को हर कोई देखता रहा। मगर किसी ने लूट को रोकने की कोशिश नहीं की। जो आया उसने सड़क पर पड़ी मुर्गे-मुर्गियां को लूट लिया और अपने साथ ले गया। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शरीफ खान डीसीएम ट्रक में लगभग 27 क्विंटल जिंदा मुर्गे-मुर्गियां लेकर कानपुर से आगरा की ओर जा रहे थे. तभी अचानक डीसीएम ट्रक का टायर फट गया और वह पलट गया. डीसीएम के पलटते ही उसमें भरे हुए मुर्गे और मुर्गियां बाहर निकल गईं. जिसमें कुछ की मौत हो गई तो कुछ जिंदा थे।

जो कोई भी रास्ते से निकल रहा था चाहे वो बाइक पर हो, कार सवार हो या पैदल, सभी मुर्गे-मुर्गियां लूट-लूट कर ले जा रहे थे। कई लोग तो बोरियों में भर-भर कर ले गए. वहीं, ट्रक चालक चाहकर भी किसी को रोक नहीं पाया. लोग उसकी बातें अनसुना कर रहे थे। वो अपने सामने ये लूट देखता रह गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...