लो भाई देख लो! भिखारी के साथ भाग गयी 6 बच्चे की मम्मी, जाते-जाते बेच गयी भैस, लाखों के जेवर भी ले गयी, पति का रो रोकर….

Here brother, take a look! Mother of 6 children ran away with a beggar, sold the buffalo on the way, also took away jewelery worth lakhs, leaving her husband crying...

LOVE Affair : प्यार किसी से भी हो सकता है। फिर वो भिखारी ही क्यों ना हो, छह बच्चे की मां को एक भिखारी से ऐसा प्यार हुआ कि पति और बच्चे तो छोड़िये भैस तक बेचकर पैसे ले भागी। अब पति अपने बच्चे को लिये-लिये भटक रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है। जहां 6 बच्चों की मां एक भिखारी के साथ भाग गई। जिस भिखारी के साथ महिला भागी है वह उसके घर पर भीख मांगने आता था और हाथ देखकर भविष्य भी बताता था।

 

महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी फरार होने के साथ-साथ घर में रखे पैसे भी लेकर चली गई है। 36 साल की एक महिला भिखारी के साथ फरार हो गई. महिला के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस भिखारी की तलाश में जुट गई। पीड़ित पति राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को नन्हें पंडित नाम का शख्स ले गया है।

 

पीड़ित ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला नन्हे अक्सर उसके मोहल्ले भीख मांगने और हाथ आदि देखने आता था। पति के मुताबिक, 3 जनवरी को वह घर से सांडी बाजार में सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली लेकिन फिर वापस नहीं आई। शिकायत में राजू ने कहा है कि वह अपनी पत्नी राजेश्वरी और 6 बच्चों के साथ हरदोई के हरपालपुर इलाके में खुशी-खुशी रह रहा था।

 

पड़ोस में नन्हें पंडित नाम का एक शख्स भीख मांगने आता था, वह 45 साल का है। वह जब भी भीख मांगने आता तो उसकी पत्नी से बातें करता था, वह कभी-कभी फोन पर भी बातें करता था। 3 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे मेरी पत्नी राजेश्वरी ने हमारी बेटी खुशबू से कहा कि वह कपड़े और सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रही है।

 

जब वह वापस नहीं लौटी, तो मैंने उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। मेरी पत्नी भैंस बेचकर मिले पैसे लेकर घर से चली गई। मुझे शक है कि नन्हे पंडित उसे अपने साथ ले गया है।” राजू ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

close