झुंझुनूं। चोरों की हिमाकत तो देखिये ! जज के घर से ही लाखों की चोरी कर फरार हो गये। मामला राजस्थान के झुंझुनू का है, जहां एससीएसटी कोर्ट के अपर जिला सेशन न्यायाधीश के घर पर चोरों ने सेंध लगा ली। जज का चूरू पुराना बस स्टैंड के पीछे घर है। जज परिवार के साथ 19 अगस्त को अपना घर से झुंझुनूं गए थे। उसी दौरान चोरों ने हाथ साफ किये।

वारदात का पता उस समय लगा जब एडीजे सरिता नौशाद अपने पति के साथ चूरू पहुंची, जहां उनके घर का ताला टूटा हुआ था।दरअअसल जज चोर अलमारी का ताला तोड़कर नकदी और गहने के साथ-साथ एलईडी और इलेक्टॉनिक सामान चोरी कर ले गए। रसोई में रखे चांदी के बर्तन सुरक्षित हैं।

चोरों ने ना केवल ताले तोड़ बल्कि किसी उपकरण से कमरों के आगे लगे दरवाडे पर लगे स्क्रू को खोलकर दरवाजे खोल लिए। सूचना के बाद कोतवाली थानाधिकारी अरविन्द कुमार भारद्वाज टीम सहित मौके पर पहुंचे। एफएसएल और एमओबी टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया। घर के पांचों कमरों का सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों के ताले तोड़े गए थे। जिनमें रखा कीमती सामान चोर चोरी कर ले गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...