iPhone 17 की बिक्री में मचा हंगामा! आधी रात से लगी लंबी कतारें… झगड़े-हाथापाई के बाद सुरक्षा में मच गई खलबली

भारत में iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू होते ही स्टोर्स के बाहर भारी भीड़, BKC स्टोर पर हाथापाई तक पहुंची दीवानगी।

एपल के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही भारत में नज़ारा किसी युद्ध-भूमि से कम नहीं रहा।

19 सितंबर की सुबह, मुंबई के BKC स्टोर पर फोन खरीदने पहुंचे ग्राहकों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। हालात काबू से बाहर होते देख सिक्योरिटी को हस्तक्षेप करना पड़ा।

देशभर के चारों ऑफिशियल एप्पल स्टोर्स के बाहर गुरुवार आधी रात से ही लंबी कतारें लगी थीं। कई जगह लोग रातभर जमीन पर सोकर सिर्फ इस उम्मीद में बैठे रहे कि सुबह सबसे पहले उन्हें नया iPhone हाथ लग जाए।

 कंपनी ने iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को 9 सितंबर को अपने वार्षिक इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में लॉन्च किया था।

  • शुरुआती कीमत: ₹82,900

  • iPhone Air (अब तक का सबसे पतला फोन): ₹1.20 लाख से शुरू

सिर्फ फोन ही नहीं, इस लॉन्च में AirPods 3 Pro (₹25,900) भी पेश किए गए हैं, जिनमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसी हाई-टेक सुविधाएं दी गई हैं।

इतना ही नहीं, एप्पल ने Watch SE 3, Watch Series 11 और Watch Ultra 3 भी लॉन्च की हैं, जिनमें बैटरी से लेकर सैटेलाइट कनेक्टिविटी तक के धमाकेदार फीचर्स शामिल हैं।

 लेकिन इस बार जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था आईफोन की दीवानगी का खतरनाक रूप—लोगों की भीड़, लंबी लाइनें और आपसी झगड़े… जिसने दिखा दिया कि भारत में iPhone सिर्फ फोन नहीं, बल्कि एक जुनून बन चुका है।

Related Articles