रांची। लोकसभा चुनाव की रणभेरी अगले सप्ताह बज जायेगी। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक 12 मार्च से लेकर 14 मार्च के बीच किसी भी दिन चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जायेगा। जानकारी के मुताबिक इस बार 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव पूरे होंगे। चुनाव के मद्देनजर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती भी होनी है, लिहाजा गृह मंत्रालय को भी काफी पहले ही फोर्स की जरूरत की जानकारी भेज दी गयी है।

लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक तैयारियाँ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाती है और ऐसे में शासकीय अमला इसे कड़ाई से पालन करने के लिए हर स्तर पर तैयार रहे। सभी जिलों में निर्वाचन की तैयारियों को अब अंतिम रूप दे दिया गया है।

एमसीसी (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू होने के बाद पहले 72 घंटों में किए जाने वाले सभी कार्यों की चेकलिस्ट तैयार करने के लिए भी उपायुक्तों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। साथ ही नोडल अधिकारी नियुक्त करने से लेकर विभिन्न समितियों के गठन संबंधी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र संबंधी नया संशोधन किया गया है, जिसके तहत 85 वर्ष या अधिक आयु के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। पूर्व में यह 80 वर्ष या अधिक उम्र के मतदाता को यह सुविधा प्रदान की गई थी। इसके अतिरिक्त पहले की तरह दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा जारी रहेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...