नशे के खिलाफ लोहरदगा पुलिस का बड़ा धमाका…ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार, देखें कैसे हुई तस्करी का भंडाफोड़ और पुलिस की सख्त कार्रवाई!

Lohardaga police launch a major crackdown on drugs! A suspect arrested with brown sugar. Watch the smuggling racket busted and the police take strict action!

लोहरदगा जिले में नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 26 सितंबर को लोहरदगा पुलिस ने पुराने बाजार पार्क क्षेत्र में छापेमारी की।

इस कार्रवाई में पुलिस ने जितन गोस्वामी उर्फ सेठवी (26) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 11 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 2.650 ग्राम था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(ए)/21(ए)/22(ए)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि जिले में नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस किसी भी कीमत पर नशा तस्करों को बख्शेगी नहीं। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रेया कस्तूरी, थाना प्रभारी रणजीत मोहन ठाकुर और लोहरदगा पुलिस की विशेष टीम शामिल रही।

Related Articles