लोहरदगा : नक्सलियों ने जेसीबी ऑपरेटर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

लोहरदगा: जिले के कुडू में नक्सलियों ने फायरिंग की, इसमें सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी के ऑपरेटर को गोली लग गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के तहत लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के ब्लॉक मोड़ कुडू से सुंदरू होते हुए बंदुवा मोड़ तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सोमवार को तीन हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इससे जेसीबी ऑपरेटर के बाएं हाथ में गोली लगी है. ऑपरेटर को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ते हुए घटना की जिम्मेदारी ली है. सूचना मिलने के बाद कुडू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

Related Articles