झारखंड : पलामू में अंबेडकर जयंती के दूसरे दिन हुई स्थापित की गई प्रतिमा चोरी, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
The statue installed on the second day of Ambedkar Jayanti in Palamu was stolen, local people blocked the road

पलामू के हुसैनाबाद थाना से डॉ अंबेडकर की प्रतिमा चोरी करने की घटना सामने आई है.दरअसल, डॉ अंबेडकर जयंती के दूसरे दिन ही अंबेडकर की स्थापित की गई नई प्रतिमा चोरी हो गई. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. प्रदर्शनकारियों ने जपला-छतरपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.
बसपा नेता ने बताया साजिश
वहीं प्रदर्शनकारियों ने हुसैनाबाद सीओ के सामने मांग रखी कि पहले प्रशासन यह तय करें कि जिस जगह पर प्रतिमा स्थापित थी वो जगह किसकी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानता नहीं है, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे.
हालांकि हुसैनाबाद सीओ पंकज कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, बीडीओ सुनील वर्मा प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते रहे. इस मामले पर बसपा नेता अजय भारती और मनदीप राम ने बताया कि यह घटना सोची समझी साजिश का नतीजा है.
मूर्ति स्थापित करने के दौरान हुआ था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन मूर्ति स्थापित करने के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने प्रतिमा को लेकर विवाद किया था. विवाद की सूचना पर जिला प्रशासन घटनास्थल पहुंचा और मामले को शांत कराया. लेकिन उसी रात डॉ. अम्बेडकर मूर्ति गायब हो गई.
“प्रशासन अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करें”
वहीं अब प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा चुराने वालों को बिना देरी किए गिरफ्तार किया जाए और प्रशासन के द्वारा तुरंत अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया जाए.